महिला की फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाने वाला सिरफिरा राज्य सायबर सेल की गिरफ्त में।
आरोपी की मंशा थी, आवेदिका की सामाजिक छवि खराब करना।
आरोपी इंटरनेट पर उपलब्ध अश्लील सामग्री देखकर, फर्जी फेसबुक प्रोफाईल बनाने के लिए हुआ उत्प्रेरित।
आरोपी के कृृत्य से, महिला हुई मानसिक प्रताडना की शिकार।
आरोपी फर्जी फेसबुक प्रोफाईल बनाने का है, शौकिन।
सायबर पुलिस ने सुरत गुजरात में आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर लिया हिरासत में।
विशेष पुलिस महानिदेशक सायबर श्रीमती अरूणा मोहन राव एवं अति. पुलिस महानिदेशक श्री राजेश गुप्ता द्वारा अपराधों के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल में दिये गये दिशा निर्देशों के पालन में कि गयी कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 25@03@17 को आवेदिका मानवी (परिवर्तित नाम) की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका के नाम की फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर उसके निजी मोबाईल नम्बर अन्य महिलाओं के फोटोग्राप को अपलोड करने के संबंध में शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया था। राज्य सायबर सेल इंदौर द्वारा शिकायत की गंभीरता को देखते हुए शिकायत क्रमांक 253@17 दर्ज कर जांच उप निरीक्षक जितेन्द्र चैहान को सौंपी गई। शिकायत जांच के दौरान प्रकाश में आया कि आवेदिका के नाम की फर्जी फेसबुक आई.डी. पर आवेदिका के निजी मोबाईल नम्बर फेसबुक पर सार्वजनिक कर अन्य महिलाओं फोटोग्राफ भी अपलोड किये गये। जो शिकायत जांच से अपराध क्रमांक 63@18 धारा 66 सी आई.डी. एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा द्वारा लिया गया। सायबर पुलिस टीम द्वारा आरोपी शैलेष भाई पिता अभय सिंह राठौर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन व सिम जप्त की गयी। आरोपी द्वारा पुछताछ के दौरान बताया कि ‘‘उसे सार्वजनिक शौचालय में आवेदिका का मोबाईल नम्बर लिखा हुआ मिला था जिसका इस्तेमाल कर महिलाओं की सामाजिक छवि खराब करने की नियत से फर्जी फेसबुक आई.डी. बनायी थी।‘‘ आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इस प्रकरण में आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तारी करने में निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा] उप निरीक्षक जितेन्द्र चैहान] आरक्षक आशीष शुक्ला] आर. पवन चैहान] आर. संजय गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।
News Date 24.12.18