आपसी झगडे में फरियादिया को बदनाम करने की नियत से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील विडियों एवं अश्लील फोटो के साथ फरियादिया के फोटो अपलोड कर अश्लील कमेण्ट करने वाली आरोपियां राज्य सायबर सेल इन्दौर की गिरफ्त में।
1. फरियादिया और आरोपियां एक ही मोहल्ले में रहते है।
2. आरोपियां के भाई से झगडा होने से बदनाम करने की नियत से बनाई थी, फर्जी फेसबुक आइडी।
3. फर्जी फेसबुक आइडी बनाने के लिये अपने पिता की सिम व मोबाइल का किया था, उपयोग।
4. तलाकशुदा है, आरोपियां।
5. उक्त घटना में प्रयुक्त सिम व मोबाइल जप्त।
पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इन्दौर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 06/02/2019 को आवेदिका तृप्ति परिवर्तित नाम निवासी भागीरथ पुरा, इन्दौर राज्य सायबर सेल झोन इन्दौर को एक लिखित शिकायत दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील विडियो एवं अश्लील फोटो अपलोड कर अश्लील कमेण्ट करने के संबंध में शिकायत दर्ज करवायी गई थी। जिसकी जाॅच प्र0 आर0 रामप्रकाश बाजपेई हमराह आर0 रमेश भिडे को दी गई। शिकायत जाॅच पर से राज्य सायबर सेल झोन इन्दौर द्वारा अपराध क्रमांक 67/19 धारा 66सी, 67, 67ए आईटी एक्ट का पंजीबध्द कर जिसकी विवेचना निरीक्षक अमरीश मिश्रा को दी गई। तकनीकी जानकारी के आधार पर मोबाइल नम्बर के धारक सुरेश धुपकरिया निवसी 1270, भागीरथ पुरा चिराड मोहल्ला, इन्दौर से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त मोबाइल व सिम का उपयोग उसकी बेटी के द्वारा भी किया जाता है। आरोपियां परिवर्तित नाम सोनाली से पूछताछ करने पर फरियादिया की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उस पर आवेदिका के व उसकी मम्मी के फोटो के साथ अश्लील विडियो एवं अश्लील फोटो के साथ अश्लील कमेण्ट्स करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तारी कर व अपराध में प्रयुक्त मोबाइल व सिम जप्त कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जहाॅ से माननीय न्यायालय के आदेश उपरान्त जेल दाखिल किया गया।
उक्त प्रकरण का खुलासा करने में निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा,, उनि0 अम्बाराम बारूड प्र0आर0 रामप्रकाश बाजपेइर्, एवं आर0 रमेश भिडे, विक्रान्त तिवारी, गजेन्द्रसिंह राठौर, दिनेश सौराष्ठ म0 आर0 विनिता त्रिपाठी, दीपिका व्यास की सराहनीय भूमिका रही।