अपनी महिला मित्र की शादी तुडवाने के उद्देश्य से फर्जी फेसबुक अकांउट बनाकर महिला मित्र की फोटो को अश्लील रूप से एडिट कर फेसबुक पर शेयर करने वाले आरोपी को राज्य सायबर पुलिस जबलपुर ने किया गिरफ्तार
• आवेदिका टीना (बदला हुआ नाम) ने राज्य सायबर जबलपुर में की थी शिकायत।
• आरोपी प्रशांत और आवेदिका टीना की फेसबुक पर हुई थी दोस्ती।
• आवेदिका की शादी कही और तय होने के कारण बनाया आवेदिका का फर्जी फेसबुक अकांउट।
• आवेदिका की फोटो D.P. में लगा कर बनायी थी फर्जी प्रोफाइल।
• आवेदिका टीना की शादी तुडवाने के लिए फेसबुक के माध्यम से आवेदिका के रिश्तेदारों को कर रहा था मैसेजेस ।
• आवेदिका के मना करने पर आरोपी देने लगा उसे धमकी।
• आवेदिका को बदनाम करने की नियत से आवेदिका की एडिट की हुई फोटो को अश्लील कमेंट के साथ किया पोस्ट।
विशेष पुलिस महानिदेशक श्रीमान राजेन्द्र कुमार एंव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीमान मिलिन्द कानस्कर द्वारा अपराधों के तत्काल निकाल करने के संबंध मे हाल ही में दिये गये निर्देशों के पालन में की गयी कार्यवाही में राज्य सायबर पुलिस अधीक्षक श्री अंकित शुक्ला जोन जबलपुर ने बताया कि आवेदिका टीना (बदला हुआ नाम) ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर अपनी फर्जी आईडी बनाने एंव उसमें आवेदिका की फोटो के साथ अश्लील कमेंट पोस्ट करने संबंधी आवेदन पेश किया था। जिसमें जांच उपरांत तत्काल F.I.R. दर्ज की गई।
अपराध पंजीबद्ध कर राज्य सायबर पुलिस जोन जबलपुर द्वारा तकनीकी माध्यम से आरोपी का पता लगाया गया जिसमें उक्त अपराध प्रशांत रजक पिता उमेश रजक उम्र 22 साल निवासी वल्लभ नगर वार्ड जिला सागर द्वारा कारित किया जाना पाया। आरोपी प्रायवेट नौकरी करता है। आरोपी से पूछताछ में उसने बताया की टीना उसकी बहन की फेसबुक सहेली थी एंव आरोपी की दोस्ती भी टीना से फेसबुक के माध्यम से हुई थी और आरोपी उसे पंसद करने लगा था । आवेदिका टीना की शादी कही और तय होने का पता चलने पर टीना को बार बार शादी का प्रपोजल भी आरोपी ने दिया लेकिन जब टीना ने शादी के लिए मना कर दिया तो आरोपी प्रशांत ने बदला लेने की नियत से आवेदिका के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसी आईडी से आवेदिका की फोटो को अश्लील कमेंट के साथ उसके होने वाले पति और अन्य रिश्तेदारों को भेजी ताकि टीना की शादी टूट जाए और वह टीना से शादी कर लें। उक्त अपराध में आरोपी प्रशांत रजक को गिरफ्तारी का कारण बताते हुए विधिवत गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण में निरीक्षक विपिन ताम्रकार, उपनिरीक्षक हेमंत पाठक, प्रधान आरक्षक मनीष उपाध्याय, आरक्षक शुभम सैनी की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।
आरोपी की विस्तृत जानकारी
प्रशांत रजक पिता उमेश रजक उम्र 22 साल निवासी वल्लभ नगर वार्ड जिला सागर म. प्र. ।