यू-ट्यूब चैनल हैक कर काली कमाई करने वाले यू-ट्यूब हैकर को राज्य सायबर पुलिस जबलपुर ने किया गिरफ्तार ।
• आरोपी आकाश राठौर निवासी पाटन रोड जबलपुर है इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष का छात्र ।
• आरोपी ने संगीतकार के यू-ट्यूब चैनल को हैक कर चैनल में अपलोड 30 से अधिक वीडियोंज को किया चोरी ।
• संगीतकार के यू-ट्यूब चैनल / अकांउट के 13000 से अधिक सब्सक्राइबर की ओनरशिप को किया अपने यू-ट्यूब चैनल / अकांउट में ट्रांसफर ।
• संगीतकार के यू-ट्यूब चैनल के लाखों व्यूअर्स पर आरोपी हैकर ने किया कब्जा ।
• संगीतकार स्वंय के द्वारा लिखित देवीगीत रिकॉर्ड कर करता था अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड ।
• आरोपी संगीतकार के यू-ट्यूब चैनल के समस्त वीडियोज एंव सब्सक्राइबर व व्यूअर को अपना बताकर यू-ट्यूब से करना चाहता था काली कमाई ।
विशेष पुलिस महानिदेशक श्रीमान राजेन्द्र कुमार एंव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीमान मिलिन्द कानस्कर द्वारा अपराधों के तत्काल निकाल करने के संबंध मे हाल ही में दिये गये निर्देशों के पालन में की गयी कार्यवाही में राज्य सायबर पुलिस अधीक्षक श्री अंकित शुक्ला जोन जबलपुर ने बताया कि आवेदक नंदकिशोर रैकवार द्वारा आवेदक का यू-ट्यूब चैनल एंव अकांउट हैक कर उसके यू-ट्यूब चैनल की सभी सब्सक्राइबर एंव वीडियो डिलीट करने संबंधी शिकायत दर्ज कराई गई थी । पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर पुलिस जोन जबलपुर के आदेश पर त्वरित रूप से शिकायत पर कार्यवाही करने हेतु एक टीम निरीक्षक हरिओम दीक्षित के नेतृत्व में उपनिरीक्षक हेमंत पाठक, प्र. आर. मनीष उपाध्याय, आरक्षक शुभम सैनी की गठित की जाकर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण की विवेचना मे आवेदक के हैक्ड यू-ट्यूब चैनल एंव अकांउट के संबंध मे गूगल से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर तकनीकी विश्लेषण मे पाया गया कि आरोपी आकाश राठौर पिता मुन्ना लाल राठौर उम्र 21 साल निवासी – पाटन रोड जबलपुर के द्वारा आवेदक नंदकिशोर रैकवार जो कि देवी गीत गायक है के यू-ट्यूब चैनल “ नंदकिशोर रैकवार ” को हैक किया था। आवेदक नंदकिशोर रैकवार पेशे से संगीतकार है जो स्वंय के द्वारा लिखित गीत का गायन, देवी जागरण एंव विभिन्न धार्मिक उत्सवों में करते है जिनकी रिकार्डिंग आवेदक द्वारा अपने यू-ट्यूब चैनल “ नंदकिशोर रैकवार ” में अपलोड की गई थी ।
आवेदक के इस यू-ट्यूब चैनल में 10 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर और आवेदक के वीडियों के लाखों व्यूअर्स थे जिसके माध्यम से आवेदक यू-ट्यूब से पैसा कमाता था एंव आवेदक के संगीत गायन का प्रचार प्रसार होने से उसे अत्यधिक संगीत गायन प्रोग्राम प्राप्त होते थे । आरोपी आकाश राठौर द्वारा नंदकिशोर रैकवार का यू-ट्यूब चैनल एंव अकांउट हैक करके उसके चैनल की ओनरशिप स्वंय ले ली एंव रूपयें कमाने के लालच में आरोपी यू-ट्यूब चैनल पर स्वंय को नंदकिशोर रैकवार प्रदर्शित करने लगा जिससे आवेदक को भारी भरकम वित्तीय नुकसान हुआ एंव मानसिक प्रताडना का सामना करना पडा । प्रकरण की विवेचना में आरोपी आकाश राठौर पिता मुन्ना लाल राठौर उम्र 21 साल निवासी – पाटन रोड जबलपुर के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने से आरोपी आकाश राठौर से पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा ही आवेदक नंदकिशोर रैकवार का यू-ट्यूब चैनल हैक किया गया है, यह उसने नंदकिशोर रैकवार के एक भजन “खेलत भाव मचल गई जगदंबा भवानी” के व्यूअर्स एंव चैनल के सब्सक्राइबर प्राप्त करने के लिए किया था ताकि यू-ट्यूब द्वारा वह पैसा कमा सके । आरोपी द्वारा अपराध कबूल करने से उक्त अपराध में उसकी गिरफ्तारी की गई ।
कहां से सीखा यह अनोखा हुनर - किसी के यू-ट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर व व्यूअर हैक करने की तकनीक जिसमें सामने वाले की जी-मेल आई.डी. हैक करनी होती है का यह हुनर आरोपी आकाश राठौर ने यू-ट्यूब के माध्यम से सीखा था ।
प्रकरण मे निरीक्षक हरिओम दीक्षित, उपनिरीक्षक हेमन्त पाठक, प्रधान आरक्षक मनीष उपाध्याय, आरक्षक शुभम सैनी की सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
आरोपी का विस्तृत विवरण
आकाश राठौर पिता मुन्ना लाल राठौर उम्र 21 साल निवासी – पाटन रोड जबलपुर।