ओटीटी प्लेटफार्म वेब सीरीज के नाम से युवतियों के अशलील वीडियो बनाने वाला एक ओर आरोपी राज गुर्जर सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में।

नामी बेव सीरीज के नाम पर माडल युवती का विडियों बनाकर अश्लील बेवसाइट पर प्रसारित करने वाले एक ओर आरोपी राज गुर्जर सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में।  

* आरोपी बेव सीरीज बनाने के नाम पर माडल युवतियों के करता न्युड व सेमी न्यूड फोटों व विडियों की शुटींग। 
* आरोपी वर्ल्ड फेमेस सोशल साईट फेसबुक पर लाव्यना कास्टींग एजेन्सी के माध्यम से करता था अपने आप को प्रचारित। 
* आरोपी माडल युवतियों के न्युड व सेमी न्यूड फोटों व विडियों को अपने व्हाट्सएप्प पर बुलाता था । 
* आरोपी माडल युवतियों के आए न्युड व सेमी न्युड फोटों व विडियों को भेजता था अपने सहआरोपी विजयानंद पाण्डेय, अशोंक सिंह, ब्रजेन्द्र सिंह गुर्जर व मिलिंद डावर व अन्य आरोपीयों को। 
* आरोपी व सहआरोपीयों विजयानंद पाण्डेय, अशोक सिंह, ब्रजेन्द्र सिंह गुर्जर एवं मिलिंद डावर व अन्य फोटो व विडियों से सिलेक्ट कर बनवाते थे एडल्ट फिल्में। 
* आरोपी व सहआरोपीयों विजयानंद पाण्डेय,  अशोक सिंह, ब्रजेन्द्र सिंह गुर्जर एवं मिलिंद डावर व अन्य की मदद से फिनियों मुविज, उल्लू, फिल्ज मुविज, होटशॉट, व अन्य ओटीटी प्लेटफार्म पर बेचकर कमातें थे भारी मुनाफा।    
* आरोपी एडल्ट   वेब सीरीज में करता हैं बतौर कैमरामेंन का काम। 
* आरोपी के पास से विवादित बेव सीरीज का रॉ डाटा वाली 1 टीबी हार्डडिस्क एवं मोबाईल विधिवत रुप से जप्त किया गया। 
* विवादित बेव सीरीज का रॉ डाटा वाली 1 टीबी हार्डडिस्क को एडिटींग के लिए लेकर मुम्बई के विजयानंद पाण्डेय ओर अशोक सिंह के पास गया था। आरोपी। 
* आरोपी विजयानंद पाण्डेय, अशोक सिंह, व अन्य आरोपीयों की धडपकड करने की तैयारी में सायबर सेल इंदौर। 
* सायबर सेल इंदौर ब्रजेन्द्र सिंह गुर्जर, मिलिंद डावर, अंकित चावडा, केशव सिंह व दीपक सैनी को कर चूके हैं पूर्व में गिरफ्तार ।
* पीडित माडल युवति ने कराए माननीय न्यायालय के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 के कथन। 
* विशेष पुलिस महानिदेशक श्री राजेन्द्र कुमार द्वारा उक्त प्रकरण में काम कर रहे सायबर सेल इंदौर के अधिकारी व कर्मचारीयों को पुरुस्कृत करने की घोषणा की हैं। 


      पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनाक  25.07.2020 को शिकायतकर्ता रिया ;परिवर्तित नामद्ध ने एक लेखिय आवेदन पत्र राज्य सायबर सेल इंदौर में दिया जिसमें आवेदिका ने बताया कि अल्ट बालाजी में बेव सीरीज बनाने के नाम पर एक एडल्ड वेब सीरिज बनाकर पोर्न साईट पर डालने के सम्बंध में एक शिकायत दर्ज कराई थाी। मामले की गभींरता को देखते हुए एक टीम निरीक्षक राशिद अहमद हमराह उपनिरीक्षक संजय चौधरी व प्र0आर0 प्रभाकर महाजन आर0 विवेक मिश्रा, आर0 गजेन्द्र सिंह राठौर आर0 विनिता त्रिपाठी गठित कर मामले की जॉच पडताल के लिए लगाया गया। शिकायत जॉच पर से राज्य सायबर सेल इंदौर द्वारा अपराध क्रमांक  128/2020 धारा 66ई, 67 एवं 67ए सूचना प्रौघोगिकी एक्ट 2000 के अतंगर्त पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। जिसकी विवेचना राशिद अहमद एवं उनकी टीम को दी गई। उक्त प्रकरण की विवेचना मंे आरोपी राजेश बजाड पिता भंवरलाल बजाड उम्र 39 साल नि0 45/1 गंगा नगर एराड्रम रोड इंदौर को विधिवत तरीके से गिरफ्तार किया गया ।  

आरोपी ने पुछताछ में बताया कि वह लाव्यना कास्टींग ऐजेंसी के नाम से फैसबुक अकाउण्ट बनाया हैं जिस पर वह माडल युवतियों के सेमी न्यूड व न्यूड फोटोंज को अपने व्हाटस पर बुलाता है फिर उसे विजयानांद पाण्डेय, अशोंक सिंह, मिलिंद डावर तथा ब्रजेन्द्र सिंह गुर्जर व अन्य आरेापीयों को भेजकर उसमें से सिलेक्ट कर बनवाते थें एडल्ट मूविज फिर उस एडल्ट मुविज को फिनियों मुविज, उल्लू, फिल्ज मुविज, होटशॉट, व अन्य ओटीटी प्लेटफार्म पर बेचकर भारी मुनाफा कमातें हैं। आरोपी विवादित बेव सीरीज का रॉ डाटा वाली 1 टीबी हार्डडिस्क को एडिटींग के लिए लेकर मुम्बई के विजयानंद पाण्डेय ओर अशोक सिंह के पास गया था ओर वहॉ से एडिटींग के बाद फिनियों मुविज व अन्य प्लेटफार्म को बेचकर कमाए थें लाखों रुपए । अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी सायबर सेल इंदौर।

उक्त प्रकरण के खुलासा करने में निरी0 राशिद अहमद, उप0निरी0 संजय चौधरी, उप0 निरी0 गोपाल अजनार, उप0निरी0 राजेन्द्र जाट, प्रधान आर0 प्रभाकर महाजन, आर0 विवेक मिश्रा, आर0 गजेन्द्र सिंह राठौर, आर0 आशीष शुक्ला, आर0 विजय बडोदकर, आर0 राहुल सिंह गौर व म0 आर0 विनिता त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही।
Shakeel kabeer

Cyber Crime Law Consultant and Tech Journalist by profession.Post graduate in cyber law and Journalism. Founder - cyber welfare society and WiFi India along with the team of IT experts.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post