एकतरफा प्यार में महिला आरक्षक द्वारा बात न करने पर फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर महिला आरक्षक के फोटो अपलोड करने वाला शादीशुदा आरोपी राज्य सायबर सेल, इन्दौर की गिरफ्त में।
1. पूर्व में प्रायवेट कम्पनी में फरियादिया के साथ काम करता था, आरोपी।
2. फरियादिया द्वारा आरोपी से बात न करने से था, नाराज।
3. फर्जी फेसबुक आइडी पर फरियादिया का फोटो अपलोड कर, करना चाहता था बदनाम।
4. आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम जप्त की गई।
विशेष पुलिस महानिदेशक सायबर श्रीमति अरूणा मोहन राव एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजेश गुप्ता द्वारा अपराधो के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल ही में दिये गये दिशा निर्देशो के पालन में की गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इन्दौर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 04/06/2018 को आवेदिका महिला आरक्षक ने लिखित शिकायत प्रस्तुत किया। जिसमंे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर आवेदिका के फोटो अपलोड करने के संबंध में शिकायत दर्ज करवायी गई थी। जिसकी जाॅच प्र0आर0 रामप्रकाश बाजपेई को दी गई। शिकायत जाॅच पर से राज्य सायबर सेल इन्दौर द्वारा अपराध क्रमांक 277/18 धारा 66सी आई टी एक्ट का पंजीबध्द कर जिसकी विवेचना निरीक्षक अमरीश मिश्रा को दी गई। फेसबुक लिगल डिपार्टमेंट से प्राप्त जानकारी में तकनीकी जाॅच पर से लक्ष्मण मलासिया पिता श्री राम किशन मलासिया उम्र- 24 साल निवासी- ग्राम चितोडिया हेमा, नापलाखेडी, सीहोर हालमुकाम- ईदगाह हिल्स, बाजपेई नगर, भोपाल (म0प्र0) के द्वारा अपराध घटित करना पाया गया।
आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि आरोपी एजेस प्रा0लि0 कम्पनी मिनाल रेसीडेंसी, भोपाल में काॅल हेंडलिंग का काम करता था। तब फरियादिया भी एजेस प्रा0लि0 कम्पनी मिनाल रेसीडेंसी, भोपाल में काॅल हेंडलिंग का काम करती थी। आरोपी वर्तमान में एम0पी0 नगर भोपाल में केपिटल फस्र्ट प्रा0 फाइनेंस कम्पनी में सेल्स आॅफिसर के पद पर पदस्थ है। फरियादिया द्वारा आरोपी से बात न करने पर आरोपी द्वारा फरियादिया की आॅरिजनल फेसबुक आइडी से फरियादिया का फोटो डाउनलोड कर बदनाम करने की नियत से फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर फोटो अपलोड किया गया।
आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम आरोपी के कब्जे से बरामद कर विधिवत जब्त की गई।
इस आरोपी को गिरफ्तार करने में निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही निरीक्षक राशिद अहमद, उप निरी0 राजेन्द्रसिंह जाट, प्र0आर0 रामप्रकाश बाजपेई, रामपाल, आर0 रमेश भिडे एवं विक्रान्त तिवारी।
News Date 22.12.18
2. फरियादिया द्वारा आरोपी से बात न करने से था, नाराज।
3. फर्जी फेसबुक आइडी पर फरियादिया का फोटो अपलोड कर, करना चाहता था बदनाम।
4. आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम जप्त की गई।
विशेष पुलिस महानिदेशक सायबर श्रीमति अरूणा मोहन राव एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजेश गुप्ता द्वारा अपराधो के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल ही में दिये गये दिशा निर्देशो के पालन में की गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इन्दौर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 04/06/2018 को आवेदिका महिला आरक्षक ने लिखित शिकायत प्रस्तुत किया। जिसमंे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर आवेदिका के फोटो अपलोड करने के संबंध में शिकायत दर्ज करवायी गई थी। जिसकी जाॅच प्र0आर0 रामप्रकाश बाजपेई को दी गई। शिकायत जाॅच पर से राज्य सायबर सेल इन्दौर द्वारा अपराध क्रमांक 277/18 धारा 66सी आई टी एक्ट का पंजीबध्द कर जिसकी विवेचना निरीक्षक अमरीश मिश्रा को दी गई। फेसबुक लिगल डिपार्टमेंट से प्राप्त जानकारी में तकनीकी जाॅच पर से लक्ष्मण मलासिया पिता श्री राम किशन मलासिया उम्र- 24 साल निवासी- ग्राम चितोडिया हेमा, नापलाखेडी, सीहोर हालमुकाम- ईदगाह हिल्स, बाजपेई नगर, भोपाल (म0प्र0) के द्वारा अपराध घटित करना पाया गया।
आरोपी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि आरोपी एजेस प्रा0लि0 कम्पनी मिनाल रेसीडेंसी, भोपाल में काॅल हेंडलिंग का काम करता था। तब फरियादिया भी एजेस प्रा0लि0 कम्पनी मिनाल रेसीडेंसी, भोपाल में काॅल हेंडलिंग का काम करती थी। आरोपी वर्तमान में एम0पी0 नगर भोपाल में केपिटल फस्र्ट प्रा0 फाइनेंस कम्पनी में सेल्स आॅफिसर के पद पर पदस्थ है। फरियादिया द्वारा आरोपी से बात न करने पर आरोपी द्वारा फरियादिया की आॅरिजनल फेसबुक आइडी से फरियादिया का फोटो डाउनलोड कर बदनाम करने की नियत से फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर फोटो अपलोड किया गया।
आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम आरोपी के कब्जे से बरामद कर विधिवत जब्त की गई।
इस आरोपी को गिरफ्तार करने में निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही निरीक्षक राशिद अहमद, उप निरी0 राजेन्द्रसिंह जाट, प्र0आर0 रामप्रकाश बाजपेई, रामपाल, आर0 रमेश भिडे एवं विक्रान्त तिवारी।
News Date 22.12.18