व्हाट्सएप पर अमेरिका के नंबरों से इंदौर की शिक्षिका युवती को अश्लील मैसेज भेजने व वीडियो कॉल करने के मामले में कोटा की मेडिकल कोचिंग का छात्र गिरफ्तार
• विगत लगभग 3 माह से युवती को व्हाट्सएप पर अमेरिका के नंबर बदल-बदल कर आ रहे थे अश्लील मैसेज व वीडियो कॉल।
• अमेरिका के नंबर होने से व्हाट्सएप भी लगातार जानकारी मांगी जाने पर कर रहा था जानकारी साझा करने से इनकार
• आरोपी छात्र मात्र 19 वर्ष का होकर एलेन मेडिकल कोचिंग कोटा में कर रहा था अध्ययन।
• आरोपी द्वारा व्हाट्सएप कॉलिंग के लिए वर्चुअल नंबर वाली एप्लीकेशन डाउनलोड कर नंबर बदल-बदल करी थी उक्त घटना।
• पीड़ित युवती जब तक पुलिस को अमेरिका का एक नंबर रिपोर्ट करती थी तब तक अगली सुबह वह नंबर बंद होकर शुरू हो जाता दूसरे नंबर से आना अश्लील मैसेज।
• आरोही युवक द्बारा अश्लील फिल्में देखने के बाद उत्तेजना में ऐसा कृत्य करता पूछताछ में बताया
• सेक्सुअल एब्युस प्रकरण होने से व्हाट्सएप के कैलिफोर्निया ऑफिस से संपर्क करने पर मिली संपूर्ण जानकारी एवं प्रकरण में सफलता।
• वर्चुअल नंबरों से कॉलिंग कर ऑनलाइन अश्लीलता फैलाने वाले मामलों में अब तक की यह पहली सफलता है।
• प्ले सेटोर से डाउनलोड किए जा रहे हैं ऐसे एप्स फिर उन्हीं का उपयोग- दुरुपयोग करने से लगातार बन रहे हैं युवक-युवतियां साइबर क्राइम के आरोपी।
विशेष पुलिस महानिदेशक सायबर श्रीमति अरूणा मोहन राव एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजेश गुप्ता द्वारा अपराधो के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल ही में दिये गये दिशा निर्देशो के पालन में की गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इन्दौर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 06/09/2018 को इंदौर की सुदामा नगर निवासी युवती रिचा (परिवर्तित नाम) ने राज्य साइबर सेल पिपलियाहाना स्थित कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसको व्हाट्सएप पर विदेशी नंबरों से अश्लील मैसेज व वीडियो कॉल आ रहे हैं एवं कॉल करने वाला अपने प्राइवेट पार्ट उसको दिखाता है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच उप निरीक्षक आमोद सिंह राठौर को सौंपी गई।जांच के दौरान चूंकि आरोपी लगातार नंबर बदल रहा था एवं प्रथम दृष्टया नंबर +1 श्रेणी का होकर अमेरिका के थे । अतः व्हाट्सएप द्वारा जानकारी साझा नहीं की जा रही थी। साइबर सेल द्वारा लगभग छः लीगल रिक्वेस्ट भेजने के बावजूद जब जानकारी नहीं प्राप्त हुई तब पुलिस अधीक्षक, साइबर सेल द्वारा व्हाट्सएप मुख्यालय पर संपर्क कर प्रकरण की गंभीरता से अवगत कराया गया तब जाकर जानकारी प्राप्त हुई।
शिकायत जांच के उपरांत अपराध क्रमांक 279/18 धारा 354डी, 67,67 ए आईटी एक्ट का दर्ज कर विवेचना में लिया गया एवं इसकी विवेचना निरीक्षक राशिद अहमद को सौंपी गई। विवेचना के दौरान निरीक्षक राशिद अहमद की टीम के सदस्य उपनिरीक्षक अमोद सिंह राठौड़, रीना चौहान, प्रधान आरक्षक राम प्रकाश बाजपेई एवं दिनेश सौराष्ट्र ने आरोपी को कोटा से गिरफ्तार कर इंदौर लाया गया। आरोपी युवक ने प्रारंभिक पूछताछ में जुर्म स्वीकार किया व अश्लील फिल्मों के प्रभाव में इस तरह के कृत्य करना स्वीकार किया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन व सिम बरामद किया गया है ।
आरोपी का नाम पता निम्नानुसार हैः-
रोहित सोनी उर्फ गोलू पिता हेमंत जी सोनी उम्र 19 साल निवासी-सब्जी मंडी के पास, ग्राम-बिजोलिया, थाना बिजोलिया, जिला-भीलवाड़ा राजस्थान, हाल मुकाम-रूम नंबर 117 ए के 47 48 रिद्धि-सिद्धि नगर मोहन रेसिडेंसी कुल्हाड़ी, जिला कोटा राजस्थान.
इस प्रकरण को सुलाझाने में निरीक्षक राशिद आमद, उपनिरीक्षक अमोद सिंह राठौड़, रीना चौहान, उपनिरीक्षक पूजा मुवेल, उपनिरीक्षक विनोद सिंह राठौर, सउनि(अ) धीरज सिंह गौर, प्रधान आरक्षक राम प्रकाश बाजपेई, प्रधान आरक्षक मनोज राठौड़, प्रभाकर महाजन, एवं आरक्षक विवेक मिश्रा, दिनेश सौराष्ट्र, गजेन्द्र सिंह, पवन चौहान, राहुल सिंह गौर की मुख्य भूमिका रही।
News Date(21.12.2018