रिश्तेदार की फर्जी इंस्टाग्राम आई.ङी.बनाकर अश्लील फोटो पोस्ट करने वाला राज्य सायबर सेल की गिरफ्त में। Instagram fake id case


News Date
13/11/2018

अपनी ही रिश्तेदार की फर्जी इंस्टाग्राम आई.ङी.बनाकर अश्लील फोटो पोस्ट करने वाला राज्य सायबर सेल की गिरफ्त में।

नाबालिग किशोरी एवं आरोपी दोनों एक दूसरे को तीन साल से जानते है ।
आरोपी के विरुध्द पूर्व में भी अपहरण का केस पंजीबध्द हो चुका है । नाबालिग किशोरी द्वारा बातचीत बंद करने से नाराज होकर बनाई फर्जी इंस्टाग्राम आई.ङी.                   
  विशेष पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर सेल भोपाल एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राज्य सायबर सेल भोपाल द्वारा अपराधों के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल ही में दिए गए दिशा निर्देशों के पालन में की गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक  11.10.2018 आवेदक परिवर्तित नाम  आनंद  निवासी  चाँदमारी ईंट भट्टा,धार रोड, इंदौर द्वारा उसकी नाबालिग पुत्री आरती (परिवर्तित नाम) की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील मेसेज किये जाने संबंधी  शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया। राज्य सायबर सेल इंदौर द्वारा शिकायत की गंभीरता को देखते हुए शिकायत क्रमांक 411/2018 दर्ज कर जांच उप निरीक्षक संजय चौधरी को सौंपी गई । शिकायत जांच के दौरान प्रकाश में आया कि फर्जी इंस्टाग्राम आईडी  संदिग्ध आशुतोष गोस्वामी पिता हरीश गोस्वामी उम्र 22 साल निवासी देवगुराडिया इंदौर  द्वारा बनाना पाया गया है। शिकायत जांच पर अपराध क्रमांक  231/18 धारा 43,66,66 सी67,67 ए आई.टी.एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा द्वारा लिया गया। सायबर पुलिस टीम द्वारा आरोपी आशुतोष गोस्वामी पिता हरीश गोस्वामी निवासी देवगुराडिया इंदौर  को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो मोबाईल फोन को जप्त किया गया। आरोपी द्वारा पुछताछ के दौरान बताया कि वह आरती को पिछले  तीन साल से  जानता है । जो उसकी रिश्तेदारी में लगती है  एवं आरती और मैं एक दूसरे को पसंद करते थे ।  आरोपी के विरुध्द पूर्व में भी चंदन नगर थाने में प्रकरण पंजीबध्द हो चुका है जिसमें दोनों पक्षों एवं एक ही समाज के होने से समाज के गणमान्य नागरिकों ने लङकी के बालिग होने के बाद शादी करना बताया था । किंतु उसका और आरती का विवाद हो जाने के कारण बातचीत बंद हो गई थी जिस कारण से  उसने आरती की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उस पर आरती के अश्लील फोटो पोस्ट किए थे ।
               इस प्रकरण में आरोपी आशुतोष गोस्वामी पिता हरीश गोस्वामी निवासी देवगुराडिया इंदौर  की पतारसी कर गिरफ्तारी करने में निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा, उप निरीक्षक संजय  चौधरी,उप निरीक्षक   राजेन्द्र जाट, प्र.आर. रामपाल, प्र.आर.  मनोज राठोर, आरक्षक राकेश बामनिया, आर. विक्रांत, आर. गजेन्द्र राठौर, आर. चालक दिनेश की सराहनीय भूमिका रही।

आरोपीः- आशुतोष गोस्वामी पिता हरीश गोस्वामी उम्र 22 साल निवासी देवगुराडिया इंदौर

उद्देश्य समाज को साइबर क्राइम के प्रति अवेयर करना है, इसके लिए संस्था समय समय पर काॅलेज, स्कूल, आैर व्यापारिक वर्ग में साइबर अवेयरनेस कार्यशालाआे का आयोजन करती रहेगी।फेसबुक के माध्यम से भी लोगो साइबर क्राइम और साइबर लॉ के प्रति अवेयर करते रहेंगे
www.twitter.com/cyberwelfares
www.facebook.com/cyberwelfares
www.instagram.com/cyberwelfares
https://cyberwelfares.blogspot.com

Regards
Shakeel Anjum
Cyber Crime law consultant & Techies journalist

Shakeel kabeer

Cyber Crime Law Consultant and Tech Journalist by profession.Post graduate in cyber law and Journalism. Founder - cyber welfare society and WiFi India along with the team of IT experts.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post