News Date 21.11.18
फरियादी की पत्नी के कहने पर अनाधिकृत रूप से इन्कम टैक्स लाॅग-इन आईडी का पासवर्ड रिसेट करने का प्रयास करवाने वाला राज्य सायबर सेल इन्दौर की गिरफ्त में।
1. आरोपी ने की है एमबीए की पढाई।
2. स्माॅल फाइनेंस बैंक उदयपुर की ब्रांच में के्रडिट मैंनेजर के पद पर है, कार्यरत।
3. इन्कम टैक्स लाॅग-इन आईडी का पासवर्ड रिसेट करने के लिये आरोपी द्वारा अपनी सहकर्मी के कहने पर अपने मित्र चार्टर्ड अकाउण्टेण्ड से की थी सिफारिश।
4. पासवर्ड रिसेट करने के लिये एक अन्य सीए मित्र से भरवाया था 100/- का चालान।
5. फरियादी की पत्नि के द्वारा ही करवाया जा रहा था यह कृत्य।
6. पूर्व मेें हो चुकी है, दोनों चार्टर्ड अकाउण्टेण्ट की गिरफ्तारी।
विशेष पुलिस महानिदेशक सायबर श्रीमति अरूणा मोहन राव एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजेश गुप्ता द्वारा अपराधो के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल ही में दिये गये दिशा निर्देशो के पालन में की गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इन्दौर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 23/03/2017 को आवेदक वरूण पोरवाल निवासी विश्राम काॅलोनी वल्लभ नगर, इन्दौर द्वारा राज्य सायबर सेल जोन इन्दौर को एक लिखित शिकायत प्रस्तुत किया जिसमंे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इन्कम टैक्स अकाउण्ट के साथ छेडछाड करने का प्रयास किया जा रहा है। एवं इस संबध में फरियादी के नाम से 100/- रूपये का चालान भरा गया था। जिसकी जाॅच प्र0 आर0 रामप्रकाश बाजपेई को दी गई। शिकायत जाॅच पर से राज्य सायबर सेल इन्दौर द्वारा अपराध क्रमांक 136/18 धारा 420, 419, 120बी, 511 भादवि एवं 43(ए), 66, 66डी, 84सी आईटी एक्ट का पंजीबध्द कर जिसकी विवेचना निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा को दी गई। तकनीकी जानकारी के आधार पर पाया गया कि आरोपी द्वारा अपने अन्य मि़त्रो के साथ मिलकर फरियादी के पेन कार्ड नम्बर का उपयोग कर एवं फरियादी के नाम से 100/- रूपये का फर्जी चालान जमा करवाकर फरियादी के इन्कम टैक्स अकाउण्ट का पासवर्ड रिसेट करने की कोंिशश की गई। फरियादी की पत्नी का फरियादी से भरण पोषण को लेकर न्यायालय में केस चल रहा है जिसमें ज्यादा भरण पोषण का आदेश करवाने के लिए फरियादी की पत्नी ने यह कृत्य करवाने का प्रयास किया
आरोपी प्रियंकर सोहाल्का पिता स्व0श्री हरि प्रकाश सोहाल्का उम्र- 33 साल निवासी- 83, सज्जनगढ रोड, उदयपुर, (राजस्थान) जो कि उदयपुर हिरण मोगरी ब्रांच स्माॅल फायनेंस बैंक में के्रडिट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। फरियादी की पत्नि एवं आरोपी पूर्व में बैंक में साथ में कार्य करते थे। फरियादी की पत्नि के कहने पर आरोपी द्वारा अपने सी0ए0 मित्र से सिफारिश कर फरियादी की इंकम टैक्स आईडी का पासवर्ड रिसेट करवाया था। जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इस आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा, प्र0आर0 रामप्रकाश बाजपेइर्, रामपाल, आर0 रमेश भिडे, गजेन्द्रसिंह राठौर, आशीष शुक्ला, पवन चैहान, दिनेश सौराष्ठ की सराहनीय भूमिका रही।
उद्देश्य समाज को साइबर क्राइम के प्रति अवेयर करना है, इसके लिए संस्था समय समय पर काॅलेज, स्कूल, आैर व्यापारिक वर्ग में साइबर अवेयरनेस कार्यशालाआे का आयोजन करती रहेगी।फेसबुक के माध्यम से भी लोगो साइबर क्राइम और साइबर लॉ के प्रति अवेयर करते रहेंगे
www.twitter.com/cyberwelfares
www.facebook.com/cyberwelfares
www.instagram.com/cyberwelfares
https://cyberwelfares.blogspot.com
Regards
Shakeel Anjum
Cyber Crime law consultant &
Techies journalist
फरियादी की पत्नी के कहने पर अनाधिकृत रूप से इन्कम टैक्स लाॅग-इन आईडी का पासवर्ड रिसेट करने का प्रयास करवाने वाला राज्य सायबर सेल इन्दौर की गिरफ्त में।
1. आरोपी ने की है एमबीए की पढाई।
2. स्माॅल फाइनेंस बैंक उदयपुर की ब्रांच में के्रडिट मैंनेजर के पद पर है, कार्यरत।
3. इन्कम टैक्स लाॅग-इन आईडी का पासवर्ड रिसेट करने के लिये आरोपी द्वारा अपनी सहकर्मी के कहने पर अपने मित्र चार्टर्ड अकाउण्टेण्ड से की थी सिफारिश।
4. पासवर्ड रिसेट करने के लिये एक अन्य सीए मित्र से भरवाया था 100/- का चालान।
5. फरियादी की पत्नि के द्वारा ही करवाया जा रहा था यह कृत्य।
6. पूर्व मेें हो चुकी है, दोनों चार्टर्ड अकाउण्टेण्ट की गिरफ्तारी।
विशेष पुलिस महानिदेशक सायबर श्रीमति अरूणा मोहन राव एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजेश गुप्ता द्वारा अपराधो के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल ही में दिये गये दिशा निर्देशो के पालन में की गई कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इन्दौर जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 23/03/2017 को आवेदक वरूण पोरवाल निवासी विश्राम काॅलोनी वल्लभ नगर, इन्दौर द्वारा राज्य सायबर सेल जोन इन्दौर को एक लिखित शिकायत प्रस्तुत किया जिसमंे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इन्कम टैक्स अकाउण्ट के साथ छेडछाड करने का प्रयास किया जा रहा है। एवं इस संबध में फरियादी के नाम से 100/- रूपये का चालान भरा गया था। जिसकी जाॅच प्र0 आर0 रामप्रकाश बाजपेई को दी गई। शिकायत जाॅच पर से राज्य सायबर सेल इन्दौर द्वारा अपराध क्रमांक 136/18 धारा 420, 419, 120बी, 511 भादवि एवं 43(ए), 66, 66डी, 84सी आईटी एक्ट का पंजीबध्द कर जिसकी विवेचना निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा को दी गई। तकनीकी जानकारी के आधार पर पाया गया कि आरोपी द्वारा अपने अन्य मि़त्रो के साथ मिलकर फरियादी के पेन कार्ड नम्बर का उपयोग कर एवं फरियादी के नाम से 100/- रूपये का फर्जी चालान जमा करवाकर फरियादी के इन्कम टैक्स अकाउण्ट का पासवर्ड रिसेट करने की कोंिशश की गई। फरियादी की पत्नी का फरियादी से भरण पोषण को लेकर न्यायालय में केस चल रहा है जिसमें ज्यादा भरण पोषण का आदेश करवाने के लिए फरियादी की पत्नी ने यह कृत्य करवाने का प्रयास किया
आरोपी प्रियंकर सोहाल्का पिता स्व0श्री हरि प्रकाश सोहाल्का उम्र- 33 साल निवासी- 83, सज्जनगढ रोड, उदयपुर, (राजस्थान) जो कि उदयपुर हिरण मोगरी ब्रांच स्माॅल फायनेंस बैंक में के्रडिट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। फरियादी की पत्नि एवं आरोपी पूर्व में बैंक में साथ में कार्य करते थे। फरियादी की पत्नि के कहने पर आरोपी द्वारा अपने सी0ए0 मित्र से सिफारिश कर फरियादी की इंकम टैक्स आईडी का पासवर्ड रिसेट करवाया था। जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इस आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा, प्र0आर0 रामप्रकाश बाजपेइर्, रामपाल, आर0 रमेश भिडे, गजेन्द्रसिंह राठौर, आशीष शुक्ला, पवन चैहान, दिनेश सौराष्ठ की सराहनीय भूमिका रही।
उद्देश्य समाज को साइबर क्राइम के प्रति अवेयर करना है, इसके लिए संस्था समय समय पर काॅलेज, स्कूल, आैर व्यापारिक वर्ग में साइबर अवेयरनेस कार्यशालाआे का आयोजन करती रहेगी।फेसबुक के माध्यम से भी लोगो साइबर क्राइम और साइबर लॉ के प्रति अवेयर करते रहेंगे
www.twitter.com/cyberwelfares
www.facebook.com/cyberwelfares
www.instagram.com/cyberwelfares
https://cyberwelfares.blogspot.com
Regards
Shakeel Anjum
Cyber Crime law consultant &
Techies journalist