वेब सीरीज के नाम पे ग्वालियर से संचालित अश्लील फिल्मों का करोबार करने वाले सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में।


नामी बेव सीरीज के नाम पर माडल युवती का विडियों बनाकर अश्लील बेवसाइड पर प्रसारित करने वाले प्लेटफार्म फिनियों मूवीज के कर्ताधर्ता सायबर सेल इंदौर की गिरफ्त में। 

देश दुनिया में चल रहे ओटीटी प्लेटफार्म को देखकर आया खुद का ओटीटी प्लेटफार्म बनाने का आईडिया। 
आरोपी राउ के एलकेसीडी कॉलेज से कर चूका हैं बीटेक । 
freelancer website  पर कई वर्षों तक कर चूका हैं बेवसाइड डिजाइनर व एप्पलीकेशन डिजाइनर का कार्य । 
freelancer website  के माध्यम से जुडा पाकिस्तान के युवक हुसैन अली  से ओर उसके सहयोग से डिजाइन की अपनी खुद की फिनीयों मुविज ओटीटी प्लेटफार्म। 
फिनियों मुविज ओटीटी प्लेटफार्म में वर्तमान में आने वाली दिक्कतों के लिए भी लेता है। पाकिस्तान के हुसैन अली की मदद । 
फिनियों मुविज मैनटेनेंस के नाम पर पाकिस्तान के हुसैन अली को हर महिने देता हैं 30 से 40 हजार रुपए महिना जो पाकिस्तानी करंसी के हिसाब से 60 से 80 हजार रुपए महिना।  
विजयानंद पाण्डेय, अशोंक सिंह से शांताबाई बेव सीरीज व अन्य बेव सीरीज को अपने ओटीटी प्लेटफार्म पर चलाने के लिए दे चूका है लगभग 5.50 लाख रुपए । 
अमेरीका, कनाडा, टर्की, कूवैत इंण्डोनेशिया, मलेशिया  लगभग 22 अन्य देशों में फैला हैं आरोपीयों के फिनियों मुविज प्लेटफार्म का नेटवर्क। 
फिनियों मुविज ओटीटी प्लेटफार्म में देश विदेश के लोग जुडकर फैला रहे अश्लील फिल्मों का कारोबार। 
आरोपीयों अश्लील फिल्मों के कारोबार को बढाने के लिए फिनियों मुविज के जैसे ओर अन्य ओटीटी प्लेटफार्म भी तैयार कर रहा था। 
अपने प्लेटफार्म के लिए माडल युवति का व डायरेक्टर का चयन कर बनवाता था अश्लील फिल्में।
आरोपीगण मूलरुप से ग्वालियर से संचालित कर रहे थे अश्लील फिल्मों का करोबार । 

लवइन लाकडाउन, माया, फ्रेण्डशीप एवं शांताबाई नाम फिल्में खरीदी अशोंक सिंह से आरापीगणों ने। 
 
युवती व अरोपीयों के द्वारा पुछताछ के दौरान बताया कि फिल्म को बनाने में डायरेक्टर ब्रजेन्द्र गुर्जर, राजेश बजाड उर्फ राज गुर्जर, अंकित चावडा, मिलिंद डाबर सुनिल जैन, अनिल द्विवेदी, विजयानंद पाण्डेय, अजय गोयल, गजेन्द्र सिंह , युवराज, प्रमोद सिमरियाए योगेन्द्र जाट, भी शामिल ।  
आरोपी ब्रजेन्द्र गुर्जर, अंकित चावडा, मिलिंद डावर को गिरफ्तार कर चूकी हैं सायबर सेल इंदौर 
शेष आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी । 
पुछताछ में आरोपीयों द्वारा राजेश बजाड उर्फ राज गुर्जर, अशोक सिंह, एवं विजयानंद पाण्डेय के तार ओटीटी प्लेटफार्म  Ullu, Flizmovies  के साथ जुडे होना बताया। 

पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर सेल इंदौर श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनंाक  25.07.2020 को शिकायतकर्ता रिया ;परिवर्तित नामद्ध ने एक लेखिय आवेदन पत्र राज्य सायबर सेल इंदौर में दिया जिसमें आवेदिका ने बताया कि अल्ट बालाजी में बेव सीरीज बनाने के नाम पर एक एडल्ड वेब सीरिज बनाकर पोर्न साईट पर डालने के सम्बंध में एक शिकायत दर्ज कराई थाी। मामले की गभींरता को देखते हुए एक टीम निरीक्षक राशिद अहमद हमराह उपनिरीक्षक संजय चौधरी व आर0 विवेक मिश्रा, आर0 गजेन्द्र सिंह राठौर आर0 विनिता त्रिपाठी गठित कर मामले की जॉच पडताल के लिए लगाया गया। शिकायत जॉच पर से राज्य सायबर सेल इंदौर द्वारा अपराध क्रमांक  128/2020 धारा 66ई, 67 एवं 67ए सूचना प्रौघोगिकी एक्ट 2000 के अतंगर्त पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। जिसकी विवेचना राशिद अहमद एवं उनकी टीम को दी गई। उक्त प्रकरण की विवेचना मंे फिनियों मुविज के मालिक आरोपी दीपक सैनी पिता श्री रामगोपाल सिंह सैनी उम्र 30 साल नि0 स्थाई पता 289 न्यू विजय बिहार कॉलोनी काशीपुरा मुरार थाना मुरार जिला ग्वालियर, ग्राम पालिकापुरा त0 अम्बा जिला मुरैना हाल मुकाम एच 601 सनवैली न्यू कलेक्टर ऑफिस के पास थाना सिरोल जिला ग्वालियर एवं केशव सिंह पिता श्यामलाल  उम्र 27 साल निवासी पालिकापुरा तह0 पोरसा जिला मुरैना थाना महुआ म0प्र0 से कडी पुछताछ में बताया की वर्ष 2019 में freelancer wesite के माध्यम से जुडा पाकिस्तान के युवक हुसैन अली स,े ओर उसके सहयोग से डिजाइन की अपनी खुद की फिनीयों मुविज ओटीटी प्लेटफार्म जिसके एवज में हुसैन अली को 18 से 20 हजार रुपए दिए थें फिनियों का मैनटेनेंस हुसैन अली के द्वारा ही देखा जाता हैं जिसके एवज में हुसैन अली को 30 से 40 हजार रुपए महिना जो पाकिस्तानी करंसी के हिसाब से 60 से 80 हजार रुपए महिना दिया जाता हैं। ओटीटी प्लेटफार्म पर सबसे पहली फिल्म एलएसडी एक एडल्ट बेव सीरीज अपलोड की गई। जिससे लोगों का रिस्पांस अच्छा आया इसके बाद फिनियों मुविज पर एडल्ट बेव सीरिज कम पैसों में बनाकर व बनवाकर फिनियों पर अपलोड किया जाता था जिससे देश विदेश से जुडे लोगों से एक मोटी रकम प्राप्त होती थी। 22 देशों में फैला हैं आरोपीयों के फिनियों मुविज प्लेटफार्म का नेटवर्क। विजयानंद पाण्डेय, अशोंक सिंह से शांताबाई बेव सीरीज व अन्य बेव सीरीज को अपने ओटीटी प्लेटफार्म पर चलाने के लिए दे चूका है लगभग 04 से 05 लॉख रुपए पुछताछ में आरोपीयों द्वारा राजेश बजाड उर्फ राज गुर्जर, अशोक सिंह, एवं विजयानंद पाण्डेय के तार ओटीटी प्लेटफार्म  Ullu, Flizmovies   के साथ जुडे होना बताया जो एडल्ट मूवीज बनाने का काला काम करते हैं। अन्य आरोपीयों की धडपकड करने में सायबर सेल इंदौर लागातार प्रयासरत हैं।                                    
उक्त प्रकरण के खुलासा करने में निरी0 राशिद अहमद, उप0निरी0 संजय चौधरी, उप0 निरी0 गोपाल अजनार, उप0निरी0 राजेन्द्र जाट, प्रधान आर0 प्रभाकर महाजन, आर0 विवेक मिश्रा, आर0 गजेन्द्र सिंह राठौर, आर0 आशीष शुक्ला, आर0 विजय बडोदकर, आर0 राहुल सिंह गौर व म0 आर0 विनिता त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही।
दीपक सेनी 
केशव सिंग
Shakeel kabeer

Cyber Crime Law Consultant and Tech Journalist by profession.Post graduate in cyber law and Journalism. Founder - cyber welfare society and WiFi India along with the team of IT experts.

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post