प्रेमिका से बदला लेने के लिये ,प्रेमिका के मंगेतर की बनाई फर्जी फेसबुक आईडी
• मंगेतर के नाम व फोटो का उपयोग कर बनाई फर्जी फेसबुक आईडी ।
• प्रेमिका आरोपी व मंगेतर एक दूसरे को 02 सालों से जानते थे ।
• आरोपी ने पूर्व में प्रेमिका के साथ लिये गये फोटो को मॉर्फ कर फर्जी फेसबुक आईडी में की पोस्ट ।
श्रीमान विशेष पुलिस महानिदेशक सायबर श्रीमान राजेंद्र कुमार एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री मिलिंद कानिष्कर पुलिस अधीक्षक राज्य सायबर पुलिस जोनल कार्या0 जबलपुर श्री अंकित शुक्ला द्वारा अपराध के तत्काल निकाल के संबंध में हाल ही में दिये गये निर्देशों के पालन में की गई कार्यवाही में घमापुर जबलपुर निवासी आवेदक ने लिखित आवेदन प्रस्तुत किया जिसके अनुसार आवेदक नीलेश रैकवार के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई व आवेदक के पर्सनल फोटो व आरोपी ने पूर्व में प्रेमिका के साथ लिये गये फोटो को मॉर्फ कर फर्जी फेसबुक आईडी पोस्ट किये जा रहे है संबंधी शिकायत की गई थी ।
राज्य सायबर पुलिस जोनल कार्या0 जबलपुर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुये जांच में पाया कि उक्त आवेदक की फर्जी फेसबुक आईडी आरोपी आभिलाष निषाद पिता भोरीलाल निषाद नि0 कटनी मुडवारा में किराने की दुकान चलाता है के द्वारा उपरोक्त कृत्य किया गया है जांच उपरांत त्वरित कार्यवाही की जाकर आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 68/2020 धारा 469 ,201 भादवि 66 सी आईटी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया जाकर फर्जी फेसबुक आइडी बंद कराई गई । विवेचना के दौरान तकनीकी सूझबूझ व संकिलत साक्ष्य के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह रूपाली (बदला हुआ नाम) को 02 वर्षों से जानता है, दोनों की एक दूसरे से दोस्ती थी व शादी की बात चल रही थी परंतु घरवालों के ना मानने पर शादी नहीं हो पायी व रूपाली (बदला हुआ नाम) की शादी आवेदक नीलेश रैकवार के साथ उसके घरवालों ने तय कर दी जिससे कुंठित होकर आरोपी आभिलाष निषाद ने शादी तुडवाने के उदेश्यय से आवेदक की पर्सनल फोटो का उपयोग कर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर प्रेमिका के साथ लिये गये फोटो को मॉर्फ कर फर्जी फेसबुक आईडी पोस्ट किये गये।
आरोपी की विस्तृत जानकारी- आभिलाष निषाद पिता भोरीलाल निषाद नि0 मुडवारा कटनी
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित शुक्ला के सतत मार्ग दर्शन में निरीक्षक विपिन ताम्रकार, उपनिरीक्षक रितु उपाध्याय, म0आर0 क्रांति पटैल, आर0 सतीश चंद्रौल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।