सामुहिक बलात्कार के फरार 10 हजार ईनामी आरोपी को किया गिरफतार.
लगातार प्रयासों के चलते मिली सफलता
लंबित अपराधों के तत्काल निराकरण हेतु जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को लगातार निर्देशित किया जा रहा है जिसके चलते थाना कोतवाली की पुलिस टीम ने 10 हजार के इनामी फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राजगढ़ ,,, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री सुनील श्रीवास्तव द्वारा अपनी पुलिस टीम के माध्यम से उक्त फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दिनांक 31/05/2020 को रात्री 10:30 बजे करीब दौराने कस्बा गश्त पुलिस टीम को ब्यावरा रोड पर भगबती ढाबा के पास एक महिला जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष थी, नग्न अवस्था में खडी दिखाई दी, उक्त महिला कपडे हाथ में पकडी हुई थी, पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर महिला मानसिक रूप से कमजोर होना परिलक्षित होने पर हिक्मत अमली से पूछताछ करने पर उक्त महिला द्वारा दो लड़के उसे पकड कर ले जाने और उसके साथ गलत काम करना बताया। आस पास देखने पर पास में ही एक बिना नंबर की एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल खडी थी, जिसकी तरफ इशारा करके महिला ने लड़कों द्वारा उसी मोटरसाइकिल से आना बताया, मौके से उक्त वाहन एचएफ डीलक्स बिना नंबर की मोटर साईकिल पुलिस टीम द्वारा कब्जे में लेकर सुरक्षा अर्थ थाने पर खड़ी की गई, प्रथम दृष्टया मामला धारा 376 (D), 366 भादवि के तहत पाये जाने से थाना राजगढ में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप.क्र. 273/20 धारा 366,376(डी) भादवि के तहत कायम कर विवेचना गई। विवेचना के दौरान दिनांक 01/05/2020 को विधि विरोधी बालक को अभिरक्षा में गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया, वहीं आरोपी राजू पिता बद्रीलाल गुर्जर निवासी प्रतापगंज राजगढ की तलाश के हर संभव प्रयास किये गये, आरोपी राजू गुर्जर घटना के बाद से फरार था।
फरार आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश देकर जिला पुलिस कप्तान द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने हेतु 10000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया ।
उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री प्रदीप शर्मा द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित की गई। थाना प्रभारी राजगढ सुनील श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम में प्र.आर. 59 हरिपुरी, प्र.आर. 621 लाखनसिंह यादव, आर. 296 दिनेश गुर्जर, आर. 539 शादाब खॉन द्वारा उक्त आरोपी राजू पिता बद्रीलाल गुर्जर निवासी प्रतापगंज राजगढ को गिरफ्तार करने के लिए मुखबिर मामूर किए वहीं मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी राजू गुर्जर अपने घर पर आया हुआ है, तत्काल पुलिस टीम के साथ प्रतापगंज राजगढ में दबिश देकर आरोपी राजू पिता बद्रीलाल गुर्जर निवासी प्रतापगंज राजगढ को गिर. किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है, उक्त आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध हैं वहीं थाना नरसिंहगढ में भी आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध है।
उक्त आरोपी को गिर. करने में थाना प्रभारी राजगढ सुनील श्रीवास्तव, परि. उप निरीक्षक मोनिका राय, प्र.आर. 59 हरिपुरी, प्र.आर. 621 लाखनसिंह यादव, आर. 539 शादाब खॉन, आर. 296 दिनेश गुर्जर, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।